आजकल जिंदगी इतनी भागमभाग हो गई है कि लोग दिन भर के बाद मनोरंजन के नाम अपने फोन को ही प्राथमिकता देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर हमें एक से डांस वीडियो देखने को मिलते है, चाहे बॉलीवुड की गाना हो या भोजपुरी गाने पर।
ऐसा ही एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति को भोजपुरी गाने के अंदाज में उलाहना देकर नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला साड़ी पहनकर लंबा सफर करते हुए अपने पति को शिकायत कर रही है कि तू मुझे तू तू की बोली मत बोला करो, वही बैकग्राउंड सविता यादव की आवाज में यह गाना बज रहा है। उस महिला का कमल काफी अच्छी तरह से लचक रहा है जिसे देख यूजर्स दीवाने हो रहे हैं।