आजकल शादी ब्याह का सीजन चल रहा है । शादी ब्याह में आजकल गाने बजाने का काफी चलन हो गया है । चाहे शादी से संबंधित कोई रसम हल्दी, मेहंदी हो या फिर बारात का आगमन या फिर विदाई,
के साथ-साथ नई दुल्हन का गृहप्रवेश हो हर जगह नाच गानों का होना जरूरी माना जाता है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी के माहौल में गांव की एक महिला के संग घर के चाचा जी ने जबरदस्त डांस किया है।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि घर के आंगन में एक दरी बिछा हुआ है। जिसमे घर के बच्चे, बूढ़े आगन के सदस्य मौजूद है, तभी घर की एक बहू लंबा घूंघट करके नाचने के लिए आती है।
उसके नाच को देख वहीं मौजूद घर के एक चाचा जी का अपने पर काबू नहीं रहा और वह भी उसका साथ देने के लिए आ गए। दर्शकों का उन दोनों का एक्शन डांस करना काफी पसंद आ रहा है।