लोगों का दिल जीतने वाले इस जंगल वीडियो को देखें! इस क्लिप में शेरों का एक झुंड एक भैंस को अपना शिकार बनाना चाहता है।
पहले तो लगता है कि भैंस नहीं बचेगी, आठ शेर उसे मार देंगे। लेकिन भाई… ये है भैंस दोस्तों की एंट्री जिसके बाद शेर भी गीदड़ों की तरह भागते नजर आते हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) सुधा रामन ने 27 सितंबर को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने आप को अमीर समझो,
अगर आपके पास ऐसे दोस्त हैं जो हमेशा आपके साथ हैं। जंगल की दुनिया से एक सबक।’इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज और आठ सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।