शेर (Lion) अपनी ताकत और शिकार करने की कला से जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन कई बार शेर दूसरे जानवरों से डर कर भाग जाता है.
यही नहीं कई बार तो शेर को दूसरे जानवरों पर हमला करना तक महंगा पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) हमें सोशल मीडिया में नजर आया.
इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक सड़क पर चार शेर मस्ती चले जा रहे हैं. सड़क पर कुछ गाड़ियां भी खड़ी दिखाई देती है. शेरों को इस बात का जरा सा भी डर नहीं है कि वहां कोई इंसान है
जो उसे नुकसान पहुंचा सकता है. जैसे ही शेर गाड़ियों के करीब पहुंचते हैं सड़क के दूसरी ओर से एक हिरण तेजी से भागता हुआ सड़क पार करता है. हिरण के सड़क पार करते वक्त शेर बुरी तरह से डर जाते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हिरण सड़क (Road) के दूसरी ओर से छलांग (Jump) लगाकर सड़क पर आता है शेरों (Lions) के उसके कदमों की आहट आती है.
तो शेर हिरण की ओर देखने लगते हैं. हिरण की रफ्तार इतनी तेज है कि शेर कुछ समझ ही नहीं पाते और जंगल की ओर भागने लगते हैं. हिरण इतनी तेजी से भागता है कि शेर के ऊपर से निकल जाता है और तेज धूल उड़ने लगती है.