भारत देश बहुत बड़ा है यहाँ अलग-अलग संस्कृति है जिसे भिन्न तरह के लोग अपनाते है। यहाँ सबकी अपनी-अपनी मान्यताए है। जितनी तरह के शहर उतनी ही तरह के रीती-रिवाज़ यहाँ के लोग अपनाते है।
भारत देश में भगवान को लेकर लोगो की आस्था बेहद गहरी है यहाँ आस्था के साथ अन्धविश्वास का सिक्का भी खूब चलता है। कुछ भी अजीब होना यहाँ भगवान की मर्जी माना जाता है।
कुछ दिनों से आपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होती देखी होगी जहाँ एक छोटे से बच्चे की पूंछ नजर आ रही है। आइये बताते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे जिसके पीछे एक पूंछ दिखाई दे रही है! लोग दावा कर रहे हैं कि यह नेपाल में जन्मा एक बच्चा है! जिसका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है!
लोग इस बच्चे को मंगलवार के दिन जन्म लेने के कारण व इसकी पूंछ होने के कारण इससे बजरंगबली हनुमान का अवतार बता रहे हैं! लोगों ने इस बच्चे के जन्म को श्रद्धा का विषय बना लिया है। इस बच्चे के जन्म के बाद पूरे
गांव में इसे देखने के लिए भीड़ जमा रहती है।कई अन्य शहरों व् गांव में जब भी इस प्रकार का कोई भी जीव जन्म लेता है तो लोग उसे श्रद्धा भक्ति के साथ जोड़ लेते है। लोग उन्हें भगवान का अवतार बताने लगते हैं।
हालांकि मेडिकल साइंस में इस प्रकार की बातों के लिए कोई जगह नहीं होती। वह इसे शरीर का एक अवगुण मान लेते हैं। इसी से पता चलता है की भारत में भगवान को लेकर कितनी आस्था रखने वाले लोग है।
बता दे इस बच्चे के घर सुबह से शाम तक बेहद भीड़ जमा रहती है और तो और मंगलवार के दिन ज्यादा भीड़ रहती है क्यूंकि लोग इस बच्चे को हनुमान जी का अवतार बता रहे है।
गांव के लोग इस बच्चे की पूजा करने लग जाते है घंटो-घंटो लाइन में लग कर बच्चे के दर्शन करते है। इतना ही नहीं दूर गांव से भी लोग इस बच्चे के दर्शन करने आ रहे है।
हालाँकि ऐसी चीज़े कुछ समय के बाद अपने आप सामने आ जाती है जहाँ या तो बच्चे कुछ समय के बाद ख़त्म होजाते है या घर वाले परेशान होकर अपने बच्चे को सबसे छुपा कर रखते है।