दुनिया भर में कछुओं की 356 प्रजातिया खोजी जा चुकी है। कछुए ऑस्ट्रलिया और अन्टार्क्टिका महाद्वीप को छोडकर दुनिया भर में पाए जाते है,
ये समुन्दरो से लेकर नदी और तालाबो में निवास करते है, यानी कुछ कछुए खारे पानी में, तो कुछ मीठे पानी में रहना पसंद करते है,बेहद शांत रहने वाले कछुआ का एक ऐसा एग्रेसिव वीडियो वायरल हो रहा है जो चौंकाने वाला है.
इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कोई कितना भी शांत स्वभाव का क्यों न हो, बार-बार छेड़ने पर वह आक्रामक हो सकता है.इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कछुआ आराम से बैठा है, तभी एक सांप कछुए को
अपना शिकार बनाने की कोशिश करता ह।इस वीडियो में आप देख सकते हे की कैसे एक कछुए ने सांप को दबोच रहा हे। वैसे तो सांप, कछुए का शिकार करने की फिराक
में था।लेकिन सांप का पासा उलटा पड़ गया क्योंकि कछुए ने उसका मुंह दबोच लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को दख कर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की BUBBLES news हिन्दी नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है
और इन वीडियो में कछुए ने सबका दिल दहला दिया हे ।अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।