ब्राजील के पैंटानल में मगर का शिकार करते तेंदुए का वीडियो वायरल हो चुका है। दो मिनट के इस वीडियो को यूट्यूब पर चार दिन में करीब 1.37करोड़ बार देखा जा चुका है।
जब इस तेंदुए ने नदी के दूसरे किनारे पर मगर को देखा तो बड़ी ही चालाकी से पानी में तैरकर उस तक पहुंचा और चंद सेकंड के भीतर मगर का शिकार कर लिया।
कैलिफोर्निया के केडार हिप्पलगांओकर अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने यहां गए थे जहां उन्होंने यह वीडियो शूट किया था।
आगे देखिए टाइगर ने कैसे मगरमच्छ पर किया हमला, तस्वीरों के साथ लास्ट स्लाइड में देखिए वीडियो….