जंगल में आपने अकसर शेरों को शिकार करते हुए देखा होगा. आपने वीडियो के जरिए ये भी देखा होगा कि कैसे शेर दूसरे जानवरों का पीछा करते हुए उसका शिकार कर लेते हैं.
लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देख आप यकीन ना कर पाएंगे. वीडियो में दो शेर मिलकर खुली सड़क पर बैल को शिकार करने की मंशा से घेर लेते हैं,
लेकिन बैल के नायाब तरीके ने शेरों के अभिमान तो चूर-चूर कर दिया. बैल द्वारा अपनाए गए तरीके से शेरों को बिना शिकार किए ही लौटना पड़ा और इस तरह बैल ने खुद की रक्षा कर ली.
शेरों के बीच घिर गया बैल
दो शेरों और बैलों के बीच हुए हुए इस घमासान की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है.
जहां रात के अंधेरे में एक सड़क पर बैल को अकेला पाकर दो शेरों ने उसे घेर लिया, लेकिन बैल ने अपनी सींग के जरिए खुद की रक्षा करने में सफलता हासिल कर ली. वीडियो देखने के बाद लोग बैल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बैल और शेरों का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद से ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है.
बताया ये भी जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना घटी वहां इससे पहले भी ऐसा घटनाएं घट चुकी हैं. वीडियो को वीटीवी गुजराती न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है.