आजतक अपने वो कहावत सुनी होगी- पानी में रहकर मगर से बैर. यानी कोई भी पानी में मौजूद मगरमच्छ से दुश्मनी नहीं लेता.
पानी के अंदर मगरमच्छ से टक्कर लेना यानी अपनी मौत को न्योता देना. इसलिए कोई भी मगरमच्छ से टक्कर नहीं लेता.
लेकिन सोशल मीडिया पर शिकार का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख लोग हैरान हैं. इसमें एक तेंदुए ने जल में रहकर मगर से बैर करने का साहस दिखाया.
वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया. इसमें एक मगरमच्छ पानी में आराम से सुस्ता रहा था. तभी थोड़ी दूर से घात लगाए एक तेंदुए ने मगरमच्छ के नजदीक जाकर उसकी गर्दन पकड़ ली.
पानी में छटपटाता मगरमच्छ थोड़ी ही दूर में शांत हो गया. तेंदुए को लगा कि उसने मगरमच्छ को मार दिया है. वो बड़े आराम से तेंदुए को लेकर बाहर निकल गया. लेकिन अभी तेंदुए के लिए एक और झटका बाकी था.