कहते हैं कि जंगल का कानून अलग होता है. यहां जो शक्तिशाली होता है, वही राज करता है. इसीलिए शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.
वरना जंगल में शेर के अलावा और भी कई खूंखार शिकारी होते हैं, जिनमें लकड़बग्घा (Hyena) उनमें से एक है. यह अपने शिकार को देखते ही उस पर अटैक कर देता है और उसे मारकर खा जाता है.
कभी-कभी यह शेर पर भी भारी पड़ जाता है. लेकिन, शेर तो शेर है. अगर उसके चंगुल में एक बार कोई फंस गया, तो उसका काम तमाम होना तय है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लकड़बग्घा शेर से पंगा ले लेता है. तो आइए जानते हैं इस लड़ाई का अंजाम क्या होता है, किसकी जीत होती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर ने लकड़बग्घे को अपने शक्तिशाली जबड़े में दबोचा हुआ है. लेकिन खूंखार लकड़बग्घा भी कहां हार मानने वाला.
वह भी शेर से संघर्ष करता रहता है. इस दौरान वह शेर पर हावी होता भी दिखता है. लेकिन शेर तो शेर है, वह वापस लकड़बग्घे को
अपनी चंगुल में फांस लेता है. दो मिनट तक चली इस लड़ाई के बाद लकड़बग्घा किसी तरह खुद को शेर का निवाला बनने से बचा लेता है. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.