नया साल 2022 का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की कामना होती है कि नये साल में जीवन में सुख और समृद्धि आए।
पिछले साल के कडुवे अनुभवों को भूलकर नये साल में लोग नई शुरूआत करना चाहते हैं। इसलिए लोग अक्सर नये साल की शुरूआत मंदिरों में जा कर करते हैं।
भगवान का आशीर्वाद ले कर किसी भी नये कार्य की शुरूआत करना हमेंशा शुभ होता है। लेकिन इसके साथ ही हम आपको आज कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं
जिन्हें नये साल की शुरूआत में करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। नये साल में आपके जीवन में सुख-सुविधाओं और धन-संपदा का आगमन होगा।
1-हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी नये कार्य या पूजा की शुरूआत से पहले भगवान गणेश का पूजन
करने का विधान है। नये साल के पहले दिन भगवान गणेश के पूजन में उन्हें मोदक और दूर्वा अर्पित करें और उन्हें लाल सिंदूर का टीका लगाए।
ऐसा करने से आने वाले साल के सभी विघ्न और बाधाओं का नाश होगा और आपका सौभाग्य जागेगा।