जानवरों से जुड़े कई सारे वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन कई वीडियो ऐसे होते है जो बेहद अलग होते है, जी हां मुर्गे की आपस में लड़ाई वाले तो कई सारे वीडियो आपने देखे होंगे,
लेकिन आज जिस वीडियो की बात हम कर रहे है, उसे शायद ही आपने कभी देखा होगा। दरअसल ये वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जो अब लोगों के होश उड़ा रहा है।
मुर्गी के लिए बाज से भीड़ जाता है मुर्गा
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुर्गी को बचाने के लिए मुर्गा खतरनाक बाज से भिड़ जाता है। वाकई में ये वीडियो देखने लायक है।
हम सब जानते है बाज बेहद खतरनाक पक्षी होता है, बाज उन पक्षियों में से हैं जो काफी दूर से अपने शिकार पर नजरें गड़ाए रहते हैं और मौका देखते ही उस पर झपट्टा मार देते हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मुर्गा बाज से भिड़ जाता है और मुर्गी को बचा लेता है। दरअसल मुर्गी को अकेला पाकर बाज उसपर धावा बोल देता है,
लेकिन ये हमला उसपर भारी पड़ जाता है। इस हमले से बाज संभल नहीं पाता और उल्टे पांव भाग आता है। इस फाइट में मुर्गे की जीत होती है। ताकत में कमजोर होने के बावजूद मुर्गा बाज को हरा देता है।