आपने अकसर पुश पक्षियों या जानवरों को एक दूसरे का शिकार करते हुए देखा होगा. कभी-कभी जानवरों में एक दूसरे के खिलाफ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
किसी मौके पर जानवर एक दूसरे का शिकार करने के लिए भी दौड़ पड़ते हैं. अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है,
जिसमें एक सफेद रंग का पक्षी एक खरगोश के पीछे पड़ जाता है और शिकार करके ही दम लेता है. आमतौर पर यही देखने में आता है कि जानवर किसी पक्षी का शिकार कर रहे होते हैं, लेकिन ये वीडियो इसके बिल्कुल
खरगोश के पीछे पड़ गया बाज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग का पक्षी उड़ रहा होता है तभी उसकी नजर जमीन पर भागते खरगोश पर पड़ती है. पक्षी ने अगले ही पल उस पर हमला कर दिया.
खरगोश ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन वो खुद को उस पक्षी से बचा नहीं पाया. बहुत से लोग पक्षी को कबूतर भी बता रहे हैं. लेकिन ये अपनी पंखों की वजह से बाज जैसा दिखाई दे रहा है. ये हैरतअंगेज वीडियो वायरल जरुर हो रहा है.
बाज के हमले ने किया हैरान
सफेद रंग के पक्षी या यूं कहें कि बाज ने जिस तरह से खरगोश का पीछा कर उसका शिकार किया वो काफी हैरान कर देना वाला है. इस वीडियो को pigeons_kashmir नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोगों के भी रिएक्शन इस वीडियो पर आने लगे हैं.