यूं तो शेर को देखकर अच्छे-अच्छों की हवा निकल जाती है लेकिन दो कुत्तो के आगे जंगल के राजा शेर को भी नतमस्तक होना पड़ा।
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो कुत्ते मिलकर शेर को चुनौती देते हैं और इस चुनौती को आखिरकार जीत भी जाते हैं। ट्वीटर पर इस वीडियो को अभी तक 13 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
असल में इस वीडियो को बेबी एनीमल ने अपने ट्वीटर एकाउंट से शेयर किया है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में काले और भूरे रंग के दो कुत्ते एक पिंजरे में बंद शेर के
पास दौड कर पहुंचते हैं। इसके बाद दोनों कुत्ते शेर से भीड़ जाते हैं। हालांकि शेर शुरुआत में उन दोनों कुत्तों को ज्यादा कुछ करता नहीं है। पर दोनों कुत्ते एक-एक कर शेर हमला करते रहते हैं।
शेर एक बार मुंह तो खोलता है लेकिन वह किसी कुत्ते को नुकसान नहीं पहुंचता है। शेर मुंह से भूरे रंग के कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करता है
लेकिन वह कुत्ता अपने आपको को छुडवाकर पीछे हो जाता है और फिर से शेर पर हमला करता है। इन दोनों की कुत्तों के हमलों से हारकर शेर आखिरकार गिर ही जाता है।
ये वीडियो पांच फरवरी को पोस्ट किया गया था। 9 फरवरी तक तकरीबन 13 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इतना ही नहीं 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
वहीं कई लोगों ने इस विडियो पर कमेंट किया है। इस वीडियो पर कमेट करने वाले लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद उनके मन से शेर का डर काफी हद तक निकल गया है।