शिकारी भले ही कितना भी ताकतवर क्यों न हो सामने वाली की हिम्मत से उसका मनोबल जरूर टूट जाता है. फिर चाहे वह जंगल का राजा शेर हो या फिर शातिर तेंदुआ. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में मिला.
जिसमें एक तेंदुआ जेबरा पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही तेंदुआ ने जेबरा पर हमला करने की कोशिश की तो जेबरा ने भी तेंदुआ को घुड़की दिखाई. उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो को सबीसबी रिजर्व नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये वायरल हो गया. जिसे अब तक 2500 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं तमाम यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में झाड़ियों के बीच एक तेंदुआ घात लगाकर बैठा है. वह अपने शिकार का इंतजार कर रहा है कि जैसे ही कोई जानवर वहां से गुजरे वह उसपर हमला कर दे.
तभी एक-एक कर दो जेबरा वहां से निकलते हैं. तेंदुआ बहुत चालाकी से हमला करने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही जेबरा वहां पहुंचते हैं उनकी नजर तेंदुआ
पर पड़ जाती है. तेंदुआ को देखकर जेबरा रुक जाते हैं और उसकी तरफ देखने लगते हैं. उसके बाद एक और जेबरा वहां पहुंच जाता है.
अभी तीनों जेबरा तेंदुआ को देख रही रहे थे तेंदुआ ने खड़े होकर जेबरा पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन तीसरे जेबरा ने तेंदुआ पर उल्टा वार कर दिया. जेबरा की घुड़की देखकर तेंदुआ घबरा गया और जंगल की ओर भाग गया.