बचपन ही हम सभी ने सांप और नेवले की दुश्मनी के किस्से सुनते आए है. अक्सर जब भी इन दोनों का आमना-सामना होता है. इन दोनों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिलती है.
एक ओर जहां सांप जहर से जंग की शुरुआत करता है तो वही नेवला भी अपनी फुर्ती से उसके हर एक वार का जवाब देता है. जहां भी इनका आमना-सामना होता है वो जगह युद्ध का मैदान बन जाता है.
दोनों के बीच जमकर लड़ाई (Mongoose Snake Fight) होती है और कोई भी दूसरे को बचने का मौका नहीं देता है.इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
वीडियो में नेवले और सांप के बीच की पुरानी दुश्मनी देखी जा सकती है. दोनों ही एक-दूसरे की जान के प्यासे लग रहे हैं. एक दूसरे को देखते ही भिड़ना शुरू हो जाते हैं.
नेवला जहां अपनी फुर्ती से सांप को दबोचना चाहता है तो वहीं नागराज भी नेवले को डसकर उसका काम तमाम करना चाहता है.
जैसा की आपने हमेशा सुना होगा की सांप और नेवले की लड़ाई में नेवला हमेशा भारी पड़ता है वैसे ही इस वीडियों में भी नेवला सांप पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.