सांपों को तो आपने कभी न कभी कहीं देखा ही होगा. इन्हें देख कर हर किसी की हालत खराब हो जाती है, क्योंकि ये इतने खतरनाक होते ही हैं. कई सांप को इतने खतरनाक होते हैं कि वो अगर काट
लें तो इंसान की तुरंत मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर सांप का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया. वायरल वीडियो में एक बड़े से अजगर को सड़क पर रेंगते देखा जा सकता है. लोग इस विशाल अजगर को देखकर बुरी तरह से डर गए.
दरअसल यह वीडियो केरल के कोच्चि में कलामास्सेरी में सीपोर्ट-एयरपोर्ट रोड का है. यह एक बड़े भारी अजगर को देखा गया. जिसके कारण कुछ समय के लिए लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. सड़क पर अजगर को देख हर कोई हैरान दिख रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे देखकर आसपास के कुछ वाहन चालकों ने ना सिर्फ अपनी गाड़ी रोक दी, बल्कि उसी रास्ते से गुजर रहे दूसरे वाहनों को भी
उन्होंने रोक दिया, ताकि अजगर आसानी से सड़क पार कर ले. देखा जा सकता है कि इस दौरान कुछ लोग अजगर के पास जाते भी नजर आए. देखते ही देखते थोड़ी ही देर में लोग की भारी भीड़ जुट गई थी और भयंकर जाम लगने लगा.