जंगल का जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और उन चुनौतियों का जो सामना कर पाता है। वही जंगल में जी पाता है। जिसके पास साहस होता है वह जानवर जंगल में बनी हर वक्त की मुसीबतों को झेलते हुए अपना जीवन यापन करता है।
जंगल के हर जानवरों पर हर वक्त जीवन का खतरा बना रहता है, ऐसे में जंगल के जानवरों को हर वक्त संभलकर और सचेत रहना पड़ता है। कब कौन सी मुसीबत आ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं होता है।
जंगल से ही जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बाज और मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ी हुई दिखाई दे रही है।
जैसा कि सबको पता है। बाज एक ऐसा पक्षी जो आसमान की ऊंचाइयों से जमीन पर मौजूद शिकार को देख लेता है
और उसकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि वह कुछ ही क्षण में अपने शिकार तक पहुंच जाता है। उसी तरह मगरमच्छ पानी का राजा का राजा है। वह जो पलक झपकते ही अपने शिकार को धर दबोच लेता है।