इंटरनेट की दुनिया अनगिनत वीडियो से भरी पड़ी है. यहां हर रोज हजारों लाखों की तादाद में वीडियो अपलोड किए जाते हैं, मगर उनमें कुछ ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं
और महीनों या कहें सालों तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. वीडियो एक किंग कोबरा और रेट स्नेक की लड़ाई से जुड़ा है जिसमें जो कुछ होता है आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका ये वीडियो जंगल का मालूम होता है, जहां एक खतरनाक किंग कोबरा यहां वहां टहल रहा है. तभी उसका सामना दूसरे खतरनाक रेट स्नेक होता है.
करीब दो मिनट के वीडियो में देखते हैं कि रेट स्नेक को देखते ही कोबरा तुरंत लड़ने की मुद्रा में आ जाता है. अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है
देखने लायक है. चंद लम्हे तक दोनों एक दूसरे को देखते रहते हैं कि तभी रेट स्नेक पीछे हटने लगता है. मगर तभी किंग कोबरा उसपर हमला कर देता है.
वो सांप को बीच से मुंह में दबोच लेता है और कुछ सेकंड में उसके प्राण निकाल दिए. अभी फ्रेम में जो कुछ नजर आता है और भी ज्यादा हैरान करने वाला है. देख सकते हैं कि रेट स्नेक को मारने को बाद कोबरा उसे निगल जाता
https://fb.watch/dgjdpRA23m/