बोत्सवाना (Botswana, South Africa) के जंगल में अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे मेमने को अंदाज़ा नहीं रहा होगा की अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है.
अपने लिहाज़ से तो मां इम्पाला ने अपने बच्चे के लिए सुरक्षित ठिकाना तलाशा था, लेकिन क्या पता था की जमीन के भीतर से भी आ सकती है आफत.
खेलते मेमने पर अचानक एक अजगर (Python) का हमला होता है फिर एक ही झटके में मेमना पूरी तरह अजगर की मजबूत जकड़ में फंस चुका था.
अजगर और मेमने के संघर्ष का फायदा उठाने की चाहत में एक लकड़बग्घा (Hyena) भी वहां आ पहुंचा और धैर्य के साथ
अपनी बारी का इंतज़ार करता रहा. शिकारी और शिकार के संघर्ष का ये वीडियो LatestKruger के youtube चैनल www.latestsightings.com ले लिया गया है.
त्रिकोणिय संघर्ष में हार गया मेमना, जीत गए शिकारी
अजगर, इम्पाला का मेमना और लगड़बग्घे के बीच चले संघर्ष को एस्केप सफारी के मालिक माइक सदरलैंड (Escape Safari Co, Mike Sutherland)
ने उस वक्त अपने कैमरे में कैद किया, जब वो बोत्सवाना के मोम्बो कैंप, ओकावांगो डेल्टा (Mombo Camp, Okavango Delta, Botswana.) घूमने गए थे.वहां इम्पाला के कई सारे नवजात मेमने यहा-वहां घूम रहे थे.
इम्पाले के झुंड से कुछ दूरी पर ही एक लकड़बग्घा भी चल रहा था. शायद वो शिकार के मौके की तलाश में था, लेकिन वो
अपना शिकार कर पाता उससे पहले ही एक अजगर ने बाज़ी मार ली. अजगर ने मेमने को अपनी जकड़ में तब तक दबोचे रखा, जब तक उसका दम नहीं निकल गया.