वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब मगरमच्छ का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है,
जिसमें वो खूंखार तरीके से पानी रहे एक हिरण को अपना शिकार बनाता है। वीडियो में मगरमच्छ के शिकार के तरीके को देखकर
हर कोई दहल गया। पानी में रहने वाले इस खूंखार जीव के चंगुल में जो एक बार फंस जाता है फिर उसका बचना मुश्किल हो जाता है।
पानी पी रहे हिरण पर मगरमच्छ ने किया हमला
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में हिरण का एक झुंड तालाब के किनारे पानी पी रहा था। कुछ हिरण पानी पीने में लग गए और बाकी दूर खड़े होकर देखने लगे।
तालाब का पानी गंदा होने की वजह से उसमें मौजूद मगरमच्छ हिरण के झुंड को नहीं दिखता है। तभी पानी के अंदर से एक मगरमच्छ
आया और एक हिरण पर हमला कर दिया। मगरमच्छ फिर देखते ही देखते हिरण की एक टांग पकड़कर पानी के अंदर ले गया।
https://fb.watch/dkUv4q-St5/