शेर और तेंदुआ (Lion And Leopard) दोनों ही शिकारी होते हैं लेकिन कई बार वह एक दूसरे का शिकार छीनकर भी खा जाते हैं. दोनों के अंदर कुछ अलग-अलग खूबियां होती है.
तेंदुआ जहां अपने शिकार को लेकर पेड़ (Tree) पर चढ़ जाता है तो वहीं शेर दूसरे जानवरों से उनका शिकार छीनकर खाने की ताकत रखता है. सोशल मीडिया में हमें एक
ऐसा ही वीडियो देखने के मिला. जिसमें एक तेंदुआ हिरण का शिकार करने के बाद उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया. जिससे कोई दूसरा जानवर उसके शिकार को छीन न सके. लेकिन दो शेरों ने तेंदुए से उसका शिकार छीनने की कोशिश की.
उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को लायन किंग नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गाय है. इस वीडियो को
अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकार की तलाश में एक तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया है. पेड़ की डाल पर बैठकर
तेंदुआ इधर-उधर शिकार को देखने लगता है. तभी उसे कुछ दूूरी पर हिरणों का एक झुंड़ दिखाई देता है. हिरणों के झुंड़ को देखकर तेंदुआ टकटकी लगाकर देखने लगता है और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करने लगता है.जैसे ही एक