जंगली जानवरों की जिंदगी पर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है. कभी शिकारियों से तो कभी भूख से लड़ते हुए उनका जीवन बीत जाता है. लेकिन मां अपने बच्चों को बचाने के
लिए किसी भी शिकारी जानवर से भिड़ने से पीछे नहीं हटती. जैसा कि इंसानों की मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए करती हैं. सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला.
जिसमें एक सील मछली के बच्चे पर एक सियार ने हमला कर दिया. फिर क्या था मां अपने बच्चे को सियार से बचाने के लिए उससे भिड़ गई. आगे क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @iftirass से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1700 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 21 लाइक्स और 30 रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी समुद्र के किनारे सील का एक बच्चा पानी से बाहर आ गया है. तभी एक सियार की नजर बच्चे पर पड़ जाती है
और वह उसका शिकार करने के लिए पहुंच जाता है. लेकिन सियार के पहुंचने से पहले ही सील मछली बाहर निकल आती है और अपने बच्चे को मुंह से पकड़कर पानी में ले जाने की कोशिश करती है लेकिन तभी सियार उनपर हमला कर देता है.