वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी (Wildlife Photography) हर किसी के बस की बात नहीं है. यह एक ऐसी फील्ड है, जहां घने जंगलों के बीच खूंखार जानवरों को कैमरे में कैद करने का काम होता है. सुनने में यह जितना रोमांचक लगता है,
उतना ही जोखिम भरा काम भी है. इस फील्ड के लिए व्यक्ति में साहस और धैर्य की जरूरत होती है. यही वजह है कि फोटोग्राफर को आप तक एक खूबसूरत क्लिक पहुंचाने के लिए घंटों खूंखार जानवरों के बीच गुजारना पड़ता है. फिलहाल,
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी फोटोग्राफर की हिम्मत की दाद देंगे. शेर के सामने भी जिस अंदाज में वह लेटे हुए रहता है, वह वाकई में हैरान करने वाला नजारा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में फोटोग्राफर कैमरा लेकर जमीन पर लेटा हुआ है. दोनों ओर झाड़ियां हैं, जिसके बीच से एक रास्ता जाता हुआ नजर आता है.
तभी शेर अपने बच्चों के साथ आता हुआ दिखता है. जिस शेर को देखकर खूंखार से खूंखार जानवरों की भी हवा टाइट हो जाती है, वहां यह फोटोग्राफर बड़े ही आराम से लेटा हुआ दिखता है. वीडियो
देखकर लगता है मानो इस फोटोग्राफर को शेर का कोई डर ही नहीं है. शेर के सामने भी वह चिल करता हुआ लगातार फोटो ले रहा होता है. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये हैरान करने वाला वीडियो.