कहते हैं कि एक मां से उसका बच्चा कोई नहीं छीन सकता. फिर चाहे यमराज ही सामने क्यों न खड़ा हो. बात चाहे इंसान की हो या जानवर की, एक मां अपने बच्चे को मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है. मां तो आखिर मां होती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें हिरण (Deer) के एक बच्चे पर बबून (बंदर की एक प्रजाति, जो हिंसक होती है) (Baboon)
की नजर पड़ जाती है और वह उसे दबोच लेता है. लेकिन अपने बच्चे को मुसीबत में देख मादा हिरण बबून से भिड़ जाती है. तो आइए जानते हैं इस लड़ाई का अंजाम क्या होता है.
मां केवल ममता की मूरत ही नहीं, बल्कि साहस का दूसरा नाम भी है. यही वजह है कि एक मां की तरह उसके बच्चे की सुरक्षा और कोई नहीं कर सकता. ये बात इंसानों में ही नहीं,
जानवरों में भी लागू होती है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक हिरण का बच्चा अकेला खड़ा है,
जबकि उसके पीछे एक बबून आता हुआ नजर आता है. इसके बाद बबून दौड़कर हिरण के बच्चे को दबोच लेता है. तभी मादा हिरण की नजर बबून पर पड़ती है और वह उससे भिड़ जाती है.