हमारी दुनिया जितनी विशाल है, उतनी ही अलग भी है. धरती पर बसने वाले जीवों में भी कई तरह की विविधताएं देखने को मिलती है. हमारे बीच ऐसे कई खतरनाक जीव रहते हैं,
जिनसे भले ही आमतौर पर हमारा पाला न पड़ता हो मगर ये बेहद ही खतरनाक होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिनों इन जीवों से जुड़े वीडियो भी सुर्खियां
बटोरते रहते हैं. इन दिनों एक कीड़े का वीडियो लोगों के बीच दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो चर्चा में है, उसमें एक टिड्डे जैसे दिखने वाले कीड़े को सांप का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. अब सोचिए टिट्डे जैसे दिखने वाला ये
कीड़ा अगर खतरनाक सांप का भी शिकार इतनी आसानी से कर लेता है तो ये कितना खूंखार होगा. जी हां, अगर आप वीडियो को गौर
से देखेंगे तो आपको दिख जाएगा कि ये कीड़ा सांप को कितनी बेरहमी के साथ पकड़े हुए है और सांप खुद को छुड़ाने के लिए कितनी मशक्कत कर रहा है.