दुनिया में हर तरह के व्यक्ति को किसी न किसी जानवर से डर जरूर लगता होगा. बात जहरीले सांपों (Poisonous snake) की हो तो लगभग हर शख्स इनसे खौफ खाता है.
इंसान क्या जानवर भी सांपों से बैर नहीं रखते. आपने बहुत से ऐसे वीडियोज़ देखें हैं जिसमें सांप बड़े-बड़े जानवरों को निगलने में समय नहीं लगाते.
यही कारण है कि इंसान सांपों से दूरी बनाकर रखना चाहता है. लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जो आपके होश उड़ा देगा.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. दरअसल, इस वीडियो में एक मुर्गी का बच्चा (Chick) सांप को
फटकार लगाता दिखाई देता है. सांप आराम से जमीन पर रेंग रहा होता है और इतने में ही एक मुर्गी का बच्चा आता है और उसे परेशान करने लगता है.
ये देख खुद सांप भी खौफ में आ जाता है और मुर्गी के बच्चे से थोड़ा दूर हो जाता है. वीडियो के अंत में क्या होता है इसका तो हमें नहीं मालूम, लेकिन जिस तरह से मुर्गी के बच्चे ने सांप को डराया है वो बेहद हैरान करने वाला है.