जानवरों की लड़ाई के आपने बहुत वीडियो देखें होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया एक गैंडा और भैंसा की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली भैंसा एक गैंडा को लड़ने के लिए विवश कर रहा है।
वह उसे बार-बार टक्कर मार रहा है। कुछ समय तक भैंसा से गैंडा कुछ नहीं कहता है लेकिन बाद में वह भैंसा पर हमला बोल देता है। शोसल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस 1 मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में देखा जा रहा है कि गैंडा जब भैंसा पर हमला करता है तो वह भैंसे को हवा में उछाल उछाल कर हवा में बहुत दूर फैंकता है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि भैंसों का एक झुंड वहीं पर आपस में मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है। वो भी आपस में एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं। लेकिन इस भैंसे ने तो तगड़ा पंगा ले लिया बाद में भैंसा वहां से दूमदबाकर भाग जाता है।
https://fb.watch/dHTYRzUPf_/