सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने जानवरों की मस्ती के वीडियो कई बार देखे होंगे. कई ऐसे वीडियो भी देखे होंगे जहां जानवर एक दूसरे को परेशान कर रहे हैं.
लेकिन इस बार भालू के बच्चों के बीच मस्ती-मस्ती में लड़ाई (Bear Cubs Fight) हो गई. कुछ देर खेलने के बाद उन्होंने एक दूसरे को मुक्के जड़ना
शुरू कर दिया. लोगों को ये वीडियो बहुत प्यारा लग रहा है. भालू के बच्चे बिल्कुल बिल्ली की तरह लड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह घटना यूएसए (USA) के बिग बेंड नेशनल पार्क (Big Bend National Park) बेसिन लॉज में हुई. ट्विटर यूजर जो हैनसन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘
इस महामारी के परिणामस्वरूप हुई सबसे बड़ी चीजों में से एक ये काले भालू कुश्ती है.’ वीडियो देखने के बाद गारंटी है कि आपको भी यह वीडियो काफी क्यूट लगेगा. एक तरफ बच्चे लड़ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ उनके माता-पिता उनकी लड़ाई को देख रहे थे.