सांप ऐसा जीव होता है जिसे देखते ही अधिकतर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें सांप से बिल्कुल डर नहीं लगता है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे गए हैं, जिनमें कुछ लोग सांप के साथ खिलवाड़ करते देखे गए. हालांकि अब जो सांप का वीडियो सामने आया है वो काफी डरावना है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप और मुर्गी आमने-सामने हैं. दोनों के दूसरे की तरफ देख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे पर हमला करते हैं.
सांप के हमले का वीडियो तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन मुर्गी को ऐसा करते हुए कभी नहीं देखा होगा जो वीडियो में दिखाई दे रहा है
सांप और मुर्गी की लड़ाई
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी अपने अंडों के ऊपर बैठी है तभी वहां एक खतरनाक सांप पहुंच जाता है.
वो अंडों की तरफ देख रहा होता है लेकिन मुर्गी भी उसकी तरफ ही देख रही होती है. कुछ ही देर में बाद सांप मुर्गी पर हमला कर देता है. मुर्गी भी यहां हार
नहीं मानती है और वो भी सांप की तरफ झपटकर पड़ जाती है. कई बार दोनों के बीच लड़ाई का सिलसिला चलता है. अंत में जाकर सांप वहां से चला जाता है. इस तरह मुर्गी ने अपने अंडो की रक्षा कर ली.