कहते हैं ना मां से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता है. एक मां बड़ी-बड़ी सी बड़ी मुश्किलों में भी अपने बच्चों को संभाल कर रख लेती है. वो खुद की जान जोखिम में डालकर भी अपने बच्चों का बचा लेती है. सोशल मीडिया पर इसी कड़ी
से जुड़ा हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक हिरण की मां से जुड़ा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हिरणी अपने बच्चे को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देती है. जिसने भी यह नजारा देख आपने आंसुओं को रोक नहीं पाया.
हिरणी ने दे दी अपनी जान
सोशल मीडिया पर झकझोर देने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक हिरण का बच्चा नदी में तैर रहा होता है. लेकिन तभी एक खतरनाक मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ जाती है. मगरमच्छ तेज गति से उसे अपना
शिकार बनाने की मंशा से आगे बढ़ता है. जैसे ही वो उसके पास पहुंचने वाला होता है हिरण की मां वहां पहुंच जाती है और खुद क प्राण बच्चे पर न्योछावर कर देती है. इश तरह बच्चा तो बच जाता है लेकिन हिरणी मगरमच्छ का शिकार बन जाती है. वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है.