यूं तो आपने सांपों के बीच खूनी जंग या फिर सांप और नेवले की लड़ाई तो कई बार देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी किंग कोबरा और छिपकली के बीच जिंदगी की जंग देखी है? अगर आपने इससे पहले
कोई ऐसा नजारा नहीं देखा है तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो मिला. जिसमें एक सांप (Snake) ने एक छिपकली पर हमला कर दिया. उसके बाद छिपकली (Lizard) अपनी जान बचाने के लिए सांप से भिड़ गई.
वीडियो में एक सांप छिपकली को आसान शिकार समझने की गलती कर बैठा, लेकिन छिपकली इतनी तेज निकली और सांप का ऐसा हाल किया कि बाद में खुद को ही जान बचाना भारी पड़ गया. लड़ाई के इस वीडियो को नेटिजन भी खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ ही समय में वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो छिपकली दीवार पर घूम रहीं होती है, लेकिन तभी छत से होते हुए कई फीट लंबा खतरनाक सांप एक छिपकली के पास पहुंचा और एक झटके में उसे दबोच लिया, शिकारी
अपने शिकार को निगलने वाला ही होता है कि तभी दूसरी छिपकली उस पर हमला कर देती है और अंत में छिपकली को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है. चौंकाने वाली बात है कि दोनों पक्षों की ये लड़ाई सीधी दीवार पर हुई. आखिर में सांप वहां से खिसक गया.