वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो हमेशा की सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं. कभी दो जानवरों को बीच जंगल में भयंकर भिड़ंत देखने को मिलती है तो कभी वो
आपस में प्यार लुटाते भी नजर आते हैं. लेकिन शेर, चीता या बाघ को हमेशा अटैक ही करते देखा जाता है फिर चाहे उनके सामने कोई भी जानवर आ जाए.
अब एक जगुआर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अजगर पर धाकड़ अटैक करता नजर आ रहा है. जगुआर के इस धांसू वीडियो को जिसने भी देखा हैरान रह गया. आमतौर पर ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता जैसा कि इस वीडियो में नजर आ रह
बाघ का अजगर पर अटैक
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर को प्यास लगी है और वो पानी पीने नदी के किनारे पहुंचता है. जैसे ही वो पानी पीता है तभी नदी में तैरता हुआ अजगर उसके पास पहुंच जाता है.
जगुआर को अजगर पर गुस्सा आ गया और वो शिकार की मंशा से उस पर टूट पड़ा है. जगुआर ने अजगर को मुंह में दबा लिया और वहां से चलता बना. जगुआर के इस खूंखार अंदाज को बाकी जीव जंतु बस देखते रह गए.