ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुंदर में होती है, लेकिन घर में रहती है?
देशभर में यूपीएस सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है। यह परीक्षा अगर जो पास कर लेते हैं। वह आईएएस या आईपीएस बन जाते हैं। लेकिन इसे पार करना इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि इसके इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं। उनका जवाब दे पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इंटरव्यू कैंडिडेट के पर्सनैलिटी और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को चेक किया जाता है। कई बार तो ऐसे अनसुलझे पहेलियां पूछ ली जाती है कि आम इंसान उसके विषय में सोच भी नहीं सकता। इंटरव्यू में यह सवाल पूछ कर कैंडिडेट के आईक्यू लेवल को चेक किया जाता है। ऐसे ही कुछ सवाल हम भी आपके लिए लेकर आए हैं। जिनका जवाब भी आपको दिया जा रहा है इन सवाल-जवाब को पढ़कर ही आप चौक जायेंगे।
सवाल
आप कभी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब
हम नाश्ते में डिनर नहीं खा सकते।
सवाल
वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब
भालू।
सवाल
एक लड़की लड़के के किस चीज पर बैठती है?
जवाब
हालांकि की इसके और कई जवाब हो सकते हैं लेकिन कैंडिडेट ने शातिरता का परिचय देते हुए बाइक पर बैठती है जो बिल्कुल सही जवाब भी है।
सवाल
कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
जवाब
शादी के दिन दूल्हे के जूते।