सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो एक से बढ़कर एक देखने को मिलेंगे। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। जिसमें कभी बॉलीवुड के गानों पर डांस होते हैं तो कभी भोजपुरी गाना पर डांस होते हैं
तो कभी-कभी आप इस पर बैंड बाजे पर शादी ब्याह में होने वाले डांस वीडियो भी देख सकते हैं। शादी के सीजन में ऐसे डांस वीडियो की भरमार होती है ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बैंड बाजे पर भाभी जी ने अपने डांस का वह जलवा बिखेरा के लोग मग्न होकर उनके डांस को देखते रह गए।
देसी भाभी ने कच्चा बादाम के गाने पर किया रिमिक्स डांस
वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देख सकते हैं कोई फंक्शन है वहां पर लोग इकट्ठा हुए हैं लोगों की भीड़ में बैंड बाजा बज रहा है और आसमानी रंग का साड़ी पहने हुए एक भाभी कच्चा बादाम गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
उनके चेहरे की स्माइल और उनका डांस जबरदस्त है लेकिन तभी कच्चा बदाम डांस करते-करते बैंड बाजे ने वह नगाड़े वाला धुन निकाला कि भाभी जी तुरंत ही टर्न हुए और कच्चा बादाम से बैंड बाजे की धुन पर डांस करने लगी,
उस धुन में वह गजब ठुमके लगा रही थी। यही नहीं उनके चेहरे की स्माइल और एक्सप्रेशन भी कमाल के थे। भाभी जी ने जैसे ही एक दूसरे रूट में डांस बदला लोगों ने उसे रिमिक्स डांस का नाम दे दिया।
Video