सांप को देखते ही लोग सिहर उठते हैं. ये इतने खतरनाक जीव होते हैं कि पलक झपकते ही जान ले लेते हैं.हालांकि, कुछ जीव ऐसे होते हैं, जिनसे सांप भी जान बचाने के लिए इधर-उधर छुपता रहता है. इन जीवों में नेवला,
मोर और बाज प्रमुख रूप से शामिल है. सांप हमेशा ये कामना करता है कि इन तीनों से उसका पाला न पड़े. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल में एक किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त फाइट होती दिख रही है. इस नजारे को देख कोई भी दहशत में आ सकता है.
कोबरा और नेवले की फाइट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक जंगल में किंग कोबरा और नेवला आमने-सामने पड़ जाते हैं. फिर क्या था स्वभाव के अनुसार दोनों आपस में बुरी तरह से भिड़ जाते हैं. दोनों में इतनी भयंकर फाइट चलती है
कि देखते ही कोई भी हिल जाएगा. कभी सांप नेवले पर अटैक करता है तो कभी नेवला सांप पर हमला करता है. अंत में सांप, नेवले को कई बार डस भी लेता है. लेकिन नेवला उसे मार कर ही दम लेता है.मौके पर ही दोनों की मौत भी हो जाती है.