आजकल हरियाणवी गानों का आतंक एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाया हुआ है। वहीं, हरियाणवी गानों पर अपना जलवा बिखेरने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के लाखों लोग इस कदर दीवाने हैं कि वो उनकी हर
अपडेट फॉलो करते हैं। सपना जब भी स्टेज पर अपना डांस दिखाती हैं, तो उनके एक्सप्रेशन और किलर मूव्स देख दर्शकों के तन बदन में खलबली मच जाती हैं। अब हाल ही में सपना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पकड़ बनाए हुए है।
इस वीडियो में सपना गुलाबी रंग का सूट और गोल्डन कलर की सलवार पहन डांस से गर्दा उड़ा रही हैं। डांसिंग क्वीन का स्टेज शो देखने में फैंस इस कदर खो गए है कि सपना के आगे सब काम-काज भूल बैठे हैं।
हर जगह सपना की गूंज सुनाई दे रही है। इस वीडियो में सपना ‘रोटियां के टोटे’ गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो फैंस बार-बार देखे जा रहे हैं, इसलिए अब तक इस पर 7,677,672 व्यूज आ चुके हैं। सपना का ये वीडियो Sapna Entertainment नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है