तेंदुआ अपने शिकार पर घात लगाकर हमला करने में माहिर होते हैं. शायद ही ऐसा कभी होता होगा कि तेंदुआ किसी जानवर पर हमला करे और वह उसका शिकार न कर पाए. तेज रफ्तार और शिकार में माहिर तेंदुआ कुछ ही मिनटों में अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हमें
सोशल मीडिया (Social Media) में देखने को मिला, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) ने घात लगाकर लंगूरों के झुंड पर हमला कर दिया. उसके बाद क्या हुआ ये आप खुद इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @iftirass से शेयर किया गया है. जिसे अब तक साढ़े साढे सात सौ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
साथ ही सात लाइक्स और चार रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक तेंदुआ शिकार की तलाश कर रहा है. तभी उसे हाथियों का एक झुंड नजर आ जाता है. तेंदुआ हाथियों
के झुंड पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठ जाता है जिससे वह किसी छोटे हाथी या हाथी के बच्चे पर हमला कर उसे अपना शिकार बना सके, लेकिन तेंदुआ को तभी हाथियों के झुंड से थोड़ा दूर ही लंगूरों का एक झुंड दिख जाता है.
उसके बाद तेंदुआ हाथियों के झुंड पर हमला करने का विचार त्याग कर लंगूरों को अपना शिकार बनाने की योजना बना लेता है और चुपचाप बैठकर धीरे-धीरे चलने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ जमीन से
चिपक कर ऐसे चल रहा है मानो कोई चोर चोरी करने के लिए घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी ओर लंगूर भी अपन भोजन तलाश में लगे हैं. तेंदुआ लगभग घिसटते हुए काफी दूर तक पहुंच जाता है