धनबाद (Dhanbad) के मैथन क्षेत्र के एक स्कूल में सांप काटने (Snake Bite) से छात्र की मौत हो गई. मौत (Death) के बाद 13 वर्षीय टुकटुक बाउरी (Tuktuk Baori) के जिंदा होने की आस में परिजन करीब
2 घंटे तक उसके शव (Dead Body) पर पानी और बर्फ डालकर घरेलू इलाज करते रहे. इस पूरी कवायद का कोई लाभ नहीं हुआ. परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि टुकटुक बाउरी की मौत हो चुकी है, वो किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे थे. हालांकि, डॉक्टर ने बच्चे को पहले ही मृत घोषित कर दिया था.
स्कूल से पकड़े गए 2 कोबरा सांप
टुकटुक बाउरी के परिवार ने स्कूल के शिक्षकों को दोषी बताया है. परिजनों का कहना है कि, शिक्षकों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. स्कूल में सांप के काटने की घटना के बाद दूसरे अभिभावक भी डर गए हैं
और हालात सामान्य होने तक उन्होंने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का फैसला लिया है. इस बीच बृहस्पतिवार को स्कूल से 2 कोबरा सांप को पकड़ा गया है. सांपों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
शिक्षकों ने बरती लापरवाही
बता दें कि, बुधवार को कुछ छात्र स्कूल परिसर में घास की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान छात्र टुकटुक बाउरी को सांप ने काट लिया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर भी हंगामा किया था.
उनका आरोप था कि शिक्षकों की लापरवाही के चलते छात्र की मौत हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि, स्कूल के अन्य बच्चों ने शिक्षकों को बताया था कि टुकटुक को सांप ने काट लिया है लेकिन, शिक्षकों ने इसे गंभीरता नहीं लिया.
काला पड़ गया शरीर
इधर, सांप के काटने के बाद बच्चे का शरीर काला पड़ता जा रहा था. करीब 2 घंटे के जब स्थिति बिगड़ गई तो शिक्षकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिवार को लेग टुकटुक बाउरी को पहले एक स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए. वहां से बच्चे को धनबाद लाया गया जहां डॉक्चर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.