सोशल मीडिया में एक बंदर का मजेदार वीडियो खूब तैर रहा है. वीडियो में बंदर एक शख्स की करीब सभी जेबों की तलाशी लेता है और एक-एक कर सभी चीजें बाहर
निकाल रहा है. वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने बंदर को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त से पहले सुरक्षा बंदोस्त के पुख्ता इंतजार करने वाला बताया है.
करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ ठहल रहा है. तभी बंदर उनके पास आ पहुंचा और जेब में हाथ डालकर चीजें बाहर निकालने लगा है. वीडियो घटनाक्रम को शख्स की पत्नी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बंदर को जब जेब में खाने के लिए कुछ नहीं मिला तो उसने जैकेट की दूसरी जेब में भी हाथ डाल दिया. बंदर ने शख्स की सभी जेबों की ‘तलाशी’ लेते हुए उसकी
जेब से पर्स, पैसे और अन्य जरुरी चीजें बाहर निकाल फेंक दी. यहां जब कुछ नहीं मिला तो बंदर महिला के पास जा पहुंचा. मजेदार वीडियो में बंदर महिला के पर्स से भी चीजें बाहर निकाल फेंक दी.