इतना तो हम सब जानते हैं कि किताबी शिक्षा तथा सामान्य जीवन की शिक्षा में काफी अंतर है, जो बातें जो किताब से सीख नहीं पाते वह सामान्य जीवन में अनुभव हमें सिखा जाता है,
ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देख कर लग रहा है कि बच्चे को उसके मां-बाप ने काफी अच्छे संस्कार दिए हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि घर के दरवाजे पर एक गाय बनी हुई है तथा घर के अंदर से एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 साल के बीच की होगी,
वह दौड़ कर आता है उसके हाथों में एक रोटी है वह गाय को खिलाता है और सीधे हाथ से गाय के सिर को छूकर प्रणाम भी करता है ,
यह सारी प्रक्रिया करने पर उसके चेहरे पर कहीं से भी डर नहीं नजर आता जैसा लगता है कि वह प्रतिदिन यह काम करता होगा और करने के बाद वह दौड़कर पुन अंदर चला जाता है। बच्चे की यह की प्रक्रिया काफी सराहनीय है।
https://youtu.be/jNeXEmZTcdY