झज्जर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक कथाकथित साधु ने हैवानियत दिखाई है. साधू ने संतान का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया. इतना ही नहीं साधू ने महिला को यह बात किसी को बताने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.
रोहतक में एक गांव की निवासी महिला ने जिले के गांव न्यौला स्थित एक आश्रम के बाबा पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी. पांच साल बीतने के बाद
भी उसकी संतान नहीं हुई. महिला ने बताया कि करीब दो साल पहले किसी ने उन्हें बताया कि न्यौला स्थित बाबा सच्चा साहिब आश्रम में रहने वाले एक बाबा रणबीर दास का आशीर्वाद लेने पर तीन साल के अंदर ही संतान का सुख मिलता है.
भभूत लेने के लिए आश्रम में रुके दंपति
पीड़ित महिला के मुताबिक वे लोग बाबा के पास आते-जाते रहे हैं और आश्रम में ही उनकी मुलाकात आश्रम की एक सेविका से हुई. सेविका ने कहा कि वो अपना तन-मन-धन बाबा को अर्पित कर दे. महिला ने बताया
कि बाबा ने उसे एक ताबीज भी पहनने को दिया था. पीड़ित महिला अपने पति के साथ बाबा के आश्रम में पहुंची. अगले दिन सेवा करने के बाद जब वो घर वापस आने लगे, तो आश्रम की सेविका ने उनसे कहा कि आज रात आश्रम में रुक जाओ क्योंकि रात के समय बाबा भभूत देंगे.