सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक वीडियो हर रोज देखने को मिलेंगे। यह वह माध्यम बन गया है, जहां हजारों वीडियो हर रोज वायरल होते हैं। कुछ वीडियो
तो इतने कमाल के और मजेदार होते हैं कि जिन्हें देखकर हंसी भी नहीं रुकती है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लंगूरों का है। वैसे भी आपको पता है कि बंदरों को नकलची कहते हैं क्योंकि यह नकल करने में काफी माहिर होते हैं।
ऐसे कभी कभी छोटे बच्चे जब नकल करते हैं तो उन्हें नकलची बंदर के नाम से बुलाते हैं। हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप छोटे से बच्चे को काफी मस्ती करते हुए देख सकते हैं।
वीडियो में देखेंगे एक घर के छत पर तीन छोटे-छोटे बच्चे और साथ में काफी ढेर सारें लंगूर हैं। उन बच्चों को उस लंगूर के साथ जरा भी डर नहीं लग रहा है। वह सब आपस में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।