बंदर का बच्चा बिल्ली के परिवार के संग रहते-रहते खुद को बिल्ली के बच्चों का बड़ा भाई तथा उस परिवार का सदस्य खुद को मानने लगा फिर हम लोगों ने शिक्षण में तथा वास्तविक जीवन में सुना
और देखा होगा कि जब विपरीत स्वभाव वाले लोग भी एक संग रहते हैं तो कुछ दिनों के बाद उन दोनों के बीच लगाव हो जाता है, ऐसा यह कुछ हमें अभी एक बिल्ली तथा बंदर के बीच का प्यार देखने को मिला।
बिल्ली तथा बंदर के बच्चे ने जीता सबका दिल
दरअसल एक बंदर का बच्चा सूसी एक ऐसी जगह रह रहा था जहां एक बिल्ली का पूरा परिवार रहता था। धीरे-धीरे बंदर को यह एहसास होने लगता है कि वह बिल्ली उसकी मां तथा उसके बच्चे उसके भाई बहन हैं। बस फिर क्या
जैसे कि एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई बहनों का ख्याल रखता है वह भी उन सारे छोटे छोटे बिल्ली के बच्चों का ख्याल रखने लगा। फिर जब 1 दिन घर की मालकिन बिल्ली के बच्चों के रहने के जगह पर कुछ मुलायम सा दिखाने की कोशिश कर रही होती है
तभी वह बंदर का बच्चा उस बिल्ली के बच्चे को गोद में लेकर उठा लेता है और ना देने की जिद करता है। उसकी सारी क्रिया विधि से साफ जाहिर होता है
जैसे वह उन बिल्ली के बच्चों के लिए काफी चिंतित है। सारे वीडियो को देखकर काफी अच्छा लगा जैसे एक परिवार का बड़ा सदस्य छोटो की सेवा और ख्याल करता है वैसा एक बंदर का बच्चा बिल्ली के बच्चों के संग कर रहा है।