कभी सांप को करीब से देखा है? डर के मारे हालत खराब हो जाती है ना… लेकिन भैया, इंटरनेट पर वायरल इस क्लिप को देखकर ही बहुत से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं! भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी
सुशांता नंदा ने भी इस 17 सेकंड के वीडियो को ट्वीट किया और लिखा- मैंने बहुत से फोटोशॉप्ड वीडियो देखे हैं… लेकिन इस वाले ने मुझे चौंका दिया है। उनकी तरह बहुत से यूजर्स हैरान हैं। वह
कंफ्यूज हैं कि आखिर इतना बड़ा अजगर कहां से आया हैं। फिलहाल, यह पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। लेकिन यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जरूर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
एनाकोंडा की तरह है भारी-भरकम
इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर धीरे-धीरे एक घर में दाखिल हो रहा है। इसी दौरान किसी शख्स ने सांप को मूव करते हुए बेहद करीब से कैमरे में कैद कर लिया।
अब जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह ओ तेरी… बोल रहा है, क्योंकि असल में इस साइज का सांप देखना बड़ी ही दुर्लभ बात होती है। वैसे आपने कभी इस साइज का सांप देखा है?