सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जानवरों के वीडियो वायरल हुआ करते हैं। कुछ वीडियो ऐसे कमाल के होते हैं, जिन्हें देखना हर कोई पसंद करता है, तो कुछ ऐसे होते हैं। जिसमें जानवरों की हरकतें देखकर लोग काफी हैरान भी हो जाते हैं।
जानवरों में बेहद शरारती बंदर होते हैं। जिनके शरारती कभी-कभी दिल जीत लेती है और दिलखुश भी कर देती है, तो कभी कभी इनकी शरारते हद से पार होती है। जिसे लोग परेशान हो जाती हैं।
वैसे भी अगर बंदरों का झुंड अगर कहीं है तो वहां बचकर ही जाना उचित होता है क्योंकि यह खाने के सामानों पर इतने झटके मारा करते हैं कि बचना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी बंदरों के पास काफी हिंसक भी हो जाते हैं जिससे लोग परेशान हो जाते हैं।
https://www.instagram.com/reel/CaB32RClvdh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें आप एक बंदर के ऊपर पुष्पा द राइज फिल्म के खुमार को देखेंगे। वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी महीनों से हम पुष्पा फिल्म के कुमार को देख रहे हैं। हर एक पल पुष्पा फिल्म के डायलॉग गाने और डांस का नशा चढ़ा हुआ है। ऐसे में बंदर भी अछूता नहीं बचा है।