दोस्तों सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियोस वायरल होती रहती है।एक ऐसी ही वायरल वीडियो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।इस वीडियो में एक बंदर मजे से बैठा होता है,तो कोई वहां पर आकर उस बंदर पर लाल लेजर लाइट प्वाइंटर मार रहा होता है।
बंदर उस लाल लाइट को देखकर हैरान रह जाता है।बंदर उस लाइट को कोई चीज समझ कर पकड़ने की कोशिश करता है।पर उससे वह लाइट पकड़ नहीं होती।फिर आदमी उसी के पास जमीन पर लाइट मारने लग जाता है,तो बंदर बहुत ही हैरानी से फिर से उस लाइट को पकड़ने की कोशिश करता है।
इस बंदर से लाइट पकड़ नहीं होती तो,एक और बंदर आकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है।पर इससे भी यह लाइट पकड़ नहीं होती,तो दोनों ही लाइट पकड़ने की कोशिश करते रहते हैं।जो के बहुत ही ज्यादा फनी मोमेंट है।इन बंदरों की यह हरकतें देखकर बहुत ही ज्यादा हंसी आ जाती है।
इन बंदरों की यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।लोगों द्वारा बंदरों की यह फनी वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।बंदरों की यह फनी वीडियो देखने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।