दोस्तों सोशल मीडिया पर रोज ही कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है।एक ऐसी ही वायरल वीडियो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।यह वीडियो किसी गांव की है,जहां के तलाव में दो सांप घुस गए है और रेस्क्यू टीम वाले उन्हें निकालने के लिए वहां पर पहुंचे हुए हैं।
रेस्क्यू टीम में से एक आदमी सांपों को पकड़ने के लिए तलाब में जाता है।जब वह सांप को पकड़ने वाला होता है,तभी सांप उसके हाथ पर काट लेता है।यह आदमी फिर से तलाब में जाता है और इस बार एक सांप को खींचकर बाहर ले आता है।दूसरे सांप को पकड़ने के लिए दूसरा आदमी जाता है।
बड़ी ही मेहनत करने के बाद यह आदमी दूसरे सांप को भी पकड़ लेता है।यह लोग इन दोनों सांपों को लेजाकर एक जंगल में छोड़ देते हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है।इस वीडियो के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।