दोस्तों जैसा कि हम सबको पता ही है कि जानवर और छोटे कीड़े- मकोड़े दूसरे जानवरों पर हमला करते ही रहते हैं और उन्हें ही खाकर अपना पेट भरते है।कई बार छोटे कीड़े-मकोड़ों के बीच भी बहुत जबरदस्त लड़ाई होती है और अंत में कोई ना कोई एक दूसरे का खाना बन जाता है।
कई बार ऐसे ही इन जानवरों की शिकार करते हुए वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है,जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल होती है।एक ऐसी ही वायरल वीडियो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
इस वीडियो में एक जोक और एक बिच्छू को एक ही जार में रखकर उन्हें लड़ाने की कोशिश की जाती है।जोक तो बिच्छू से लड़ने को तैयार होती है,पर बिच्छू लड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होता।जोक बिच्छू का खून चूसने के लिए बार-बार उसके ऊपर चढ़ने लग जाती है।
पर बिच्छू बिना उसे कुछ कहे उसे बार-बार नीचे उतार देता है।जब बिच्छू को गुस्सा आता है।तब वह अपने ढंक से उसे डस लेता है,पर हैरान होने वाली बात यह है कि इस जोक को इतने जहरीले बिच्छू के डसने पर भी कुछ नहीं होता।
तो बिच्छू बार-बार उससे डसता रहता है। फिर भी उस जोक को कुछ नहीं होता।कई घंटों की लड़ाई के बाद बिच्छू मार-मार कर जोक को मौत के घाट उतार देता है और चैन की सांस लेता है।
पहली बार किसी बिच्छू को इतना परेशान होते हुए देखने को मिलता है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है।इस जोक और बिच्छू की लड़ाई देखने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।