दोस्तों जैसा कि हम सबको पता ही है कि जंगल में रहने वाले जंगली जानवर अपना पेट भरने के लिए बाकी जानवरों पर हमला करते ही रहते हैं।शिकार करते समय ऐसे ही कई बार इन जंगली जानवरों की वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है,जो के सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होती रहती हैं।
एक ऐसी ही वायरल वीडियो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।इस वीडियो में एक चीता नदी के किनारे पानी पीता हुआ नजर आता है।यह बहुत ही मज़े से पानी पी रहा होता है।पर अचानक से उसके पीछे एक बड़े-बड़े सींगों वाला जंगली बैल आकर खड़ा हो जाता है।बैल चीते को मारना चाह रहा होता है।
पर समय रहते ही यह चीता उसे देख लेता है और वहां से उसके हमला करने से पहले ही चला जाता है।अगली वीडियो में एक चीता जंगल में इधर-उधर बड़े आराम से घूम रहा होता है।एक जंगली भालू की नजर इस चीते पर पड़ जाती है। यह भालू धीरे-धीरे से चीते के पीछे-पीछे चला जाता है।
जब चीता पीछे मुड़कर देखता है,तो भालू को अपने पीछे पाकर एकदम से डर जाता है।जब भालू को मालूम होता है के चीते ने उसे देख लिया है।तो उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे बहुत ही तेजी से भागने लग जाता है,
पर चीता उससे भी ज्यादा तेज भागकर अपनी जान बचा लेता है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।इस वीडियो के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।